Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

7 चरणों में होंगे चुनाव, 11, 18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12 एवं 19 मई को होंगे चुनाव, मतगणना 23 मई को

New Delhi: चुनाव आयोग ने लोक सभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही देश भर में चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस वार्ता में बताया कि चुनाव आयोग आम चुनाव के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान अर्द्ध सैनिक बालों की व्यापक तैनाती होगी. सभी बूथों पर वीवीपैट लगाए जाएंगे.

17वीं लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैंः सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा: चुनाव की तारीखों में सीबीएसई की परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है

3 जून को ख़त्म हो रहा है 16वीं #Loksabha का कार्यकाल: चुनाव आयोग

1.50 करोड़ मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल: चुनाव आयोग

#चुनाव2019 : इस बार 90 करोड वोटर वोट डालेंगे, जिनमें से 1.5 करोड पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे

सभी पोलिंग बूथ पर VVPAT की व्यवस्था है, कुल 10 लाख पोलिंग बूथ हैं पिछली बार से 10% पोलिंग बूथ बढ़े हैं: मुख्य चुनाव आयुक्त

चुनाव आयोग का ऐलान: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

पहले चरण का मतदान –
अधिसूचना – 18 मार्च
नामांकन – 25 मार्च तक
नामांकन वापसी – 28 मार्च
मतदान – 11 अप्रैल
गिनती – 23 मई

वोटों की गिनती 23 मई को होगी-मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा

फेस 1 – 11 अप्रैल 2019
फेस 2- 18 अप्रैल
फेस 3 – 23 अप्रैल
फेस 4- 29 अप्रैल
फेस 5- 6 मई
फेस 6- 12 मई
फेस 7 – 19 मई
23 मई को मतगणना

Exit mobile version