Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राष्ट्रपति भवन उद्यान उत्सव 2023 का राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  ‘अमृत उद्यान’ में राष्ट्रपति भवन उद्यान उत्सव 2023 का उद्घाटन करेंगी। पहले ‘अमृत उद्यान’ को मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था। इसका ‘अमृत उद्यान’ नामकरण करने की घोषणा शनिवार को की गई है।

इस आधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन अब ‘अमृत उद्यान’ के नाम से जाना जाएगा। यह उद्यान साल में एक बार जनता के लिए खुलता है। लोग इस बार 31 जनवरी से इस उद्यान को देखने जा सकते हैं।

राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने कल कहा था -‘आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन उद्यानों को ‘अमृत उद्यान’ के रूप में सामान्य नाम देकर प्रसन्न हैं।’

राष्ट्रपति भवन उद्यानों की समृद्ध विविधता का ठिकाना है। मूल रूप से उनमें ईस्ट लॉन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन शामिल हैं। इस साल के उद्यान उत्सव में कई अन्य आकर्षण के साथ आगंतुक 12 अनूठी किस्मों के विशेष रूप से उगाए गए ‘ट्यूलिप’ के फूल देख सकेंगे। उद्यान 31 जनवरी से 26 मार्च तक खुले रहेंगे। इस अवधि में हर सोमवार आठ मार्च को होली के मौके पर बंद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने पिछले साल दिल्ली के प्रतिष्ठित ‘राजपथ’ का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ कर दिया था. केंद्र का कहना था कि इन चीजों के नाम में बदलाव औपनिवेशिक मानसिकता के निशान को हटाने का प्रयास है। राजपथ की ही तरह मुगल गार्डन को 1917 में एडविन लुटियंस ने डिजाइन किया था।1928-1929 में यहां पहला बीज रोपा गया था।

Exit mobile version