Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण के मढ़ौरा अनुमंडल में बनेगा जेल, भूमि चिन्हित करने की कवायद शुरू

Chhapra: राज्य की जेलों में जनाकीर्णता की समस्या से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार ने सूबे के 8 जिलों में एक हज़ार बंदी क्षमता वाले कारा भवन बनाने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के दस अनुमंडलीय अस्पतालों में अभी तक नहीं लगा एक भी ऑक्सीजन प्लांट

सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद के द्वारा सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर अनुमंडल में स्थान के चयन का निर्देश दिया गया है. ताकि 1000 क्षमता का जेल भवन बनाया जा सके.

बिहार के राजगीर (नालंदा), रजौली (नवादा), मढ़ौरा (सारण), हथुआ (गोपालगंज), चकिया पकड़ीदयाल (पूर्वी चंपारण), महनार (वैशाली) और सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) अनुमंडल में जेल बनाए जाएंगे.

Exit mobile version