Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जेपीयू के सेवानिवृत्त शिक्षकों ने कुलाधिपति को भेजा त्राहिमाम संदेश

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के द्वारा रविवार को मासिक बैठक की गई.

बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ डीपी सिन्हा ने की. बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षकों के दो महीने से बकाए पेंशन को लेकर कुलाधिपति सह राज्यपाल को त्राहिमाम संदेश भेजने की सहमति बनी.

इसे भी पढ़ें: JPU में सुधार के बड़े दावे, पेंशन की राह देख रहें है सेवानिवृत्त शिक्षक

संघ के महासचिव प्रो देवेंद्र प्रसाद सिंह के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षकों को जनवरी और फरवरी माह का पेंशन अबतक नही मिला है. जिसके कारण सेवानिवृत्त शिक्षकों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. खासकर उन लोगों को जो फैमिली पेंशन पर आश्रित है, वे काफी परेशानी का सामना कर रहें है. ऐसे में संघ ने इस समस्या के समाधान के लिए कुलाधिपति सह राज्यपाल को पत्र के माध्यम से हस्तक्षेप करने की गुजारिश की है.

आपको बता दें कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों का दो माह का पेंशन अबतक लंबित है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पेंशन के जल्द भुगतान की बातें कही जा रही है पर पेंशन नही मिलने से शिक्षकों के सब्र का बांध टूट रहा है.

Exit mobile version