Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दीक्षा प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों को एक और मौका, जाने कब तक ले सकते है प्रशिक्षण

Chhapra: दीक्षा ऑनलाइन प्रशिक्षण में विभिन्न मॉड्यूल के प्रशिक्षण से वंचित हो चुके शिक्षकों को पुनः एक मौका मिला है. जिसके तहत वह विगत वर्ष से आयोजित दीक्षा प्रशिक्षण में छूट चुके प्रशिक्षण को पूरा कर सकते है. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने पत्र जारी करते हुए निर्देश जारी किया है.

जारी पत्र में निदेशक ने कहा है कि दीक्षा ऑनलाईन प्रशिक्षण में 18 मॉड्यूल का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है. लेकिन संज्ञान में आ रहा है कि कई शिक्षक इस प्रशिक्षण के कई मॉड्यूल को पूरा नही कर पाए जिससे उनका प्रशिक्षण पूर्ण नही हो सका. प्रशिक्षण पूरा नही करने वाले शिक्षकों को एक मौका देते हुए पुनः ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए साइट ओपेन हो रहा है.

निदेशक ने बताया कि NCERT दिल्ली से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में आगामी 20 जनवरी से 16 फरवरी 2021 तक सभी 18 मॉड्यूल को रिओपेन किया जा रहा है.

इस प्रशिक्षण में ऑनलाइन प्रशिक्षण को पूरा नही करने वाले शिक्षकों के साथा साथ फेस टू फेस प्रशिक्षण को पूरा करने वाले शिक्षक भी भाग ले सकते है. इसके लिए शिक्षकों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

Exit mobile version