Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

CPS में आयोजित एकदिवसीय गणित कार्यशाला में शिक्षकों ने सीखे गणित के सूत्र

Chhapra: छपरा के  CPS विद्यालय मे बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के तत्वावधान गणित कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान बिहार के गणितज्ञों ने गणित की कार्यशाला लगायी. जिसमें जिले भर के शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने गणित विषय को लेकर कई चीजें सीखीं. शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब प्रोफेसर विजय कुमार, प्रो डी एन शर्मा एवं परमेनद्र कुमार के द्वारा दिया गया.

विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया. तथा निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं बताया गया कि गणितीय प्रतिभा खोज सह टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकस ओलम्पियाड के माध्यम से प्रतिभागियों की पहचान करने का माध्यम है.

इस मौके पर पटना पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डी एन शर्मा द्वारा संख्या पद्धति के बारे मे बताया गया. कालेज आफ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइन्स पटना सह संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के डॉ विजय कुमार द्वारा बताया गया कि टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स ओलंपियाड जो वर्ग 6 -7 टीएसटीएम जूनियर एवं वर्ग 8 -9 टीएसटीएम सीनियर के लिए 22 सितम्बर 2019 का आयोजन, जिला के सभी मुख्यालयों में किया जाएगा. 12 सितम्बर 2019 तक आवेदन एवं 13 सितम्बर से 20 सितम्बर तक सभी जिलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसे बेबसाइट bmsbihar.org पर या आफ लाइन भी आवेदन जमा किया जा सकता है.

प्राचार्य प्रोफेसर परमेनद्र कुमार ने शिक्षकों एवं बच्चों को ओलम्पियाड मे भाग लेने एवं गणित के अध्ययन के लिए प्रेरित किया एवं गणित को जीवन के हरेक क्षेत्र में उपयोगिता बताया . जिला स्तरीय मिशन गुणवत्ता शिक्षा समिति के संयोजक नसीम अख्तर, उपसंयोजक राजन कुमार, बलवन्त कुमार के साथ शिक्षक संगठन के संघीय पदाधिकारी के द्वारा जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर गणित का कार्यशाला आयोजित की जाएगी. जिसमें शिक्षक,छात्र एवं अभिभावकों के साथ किया जाएगा.

जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने भी इस तरह के कार्यक्रम कराने के लिए बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी की सराहना की व कहा कि भविष्य में गणित विषय पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी. इस दौरान बङी संख्या में जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार शिक्षक एवं छात्र एवं छात्राओं ने इस कार्यशाला में भाग लिया.

Exit mobile version