Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

हर कामयाबी ये कहती है कि मंज़िलें और भी हैं

(सुरभित दत्त) 

भारत के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने नयी कामयाबी हासिल की है. वैज्ञानिकों ने एक साथ 104 सेटेलाइट लॉन्च कर दुनिया को अपनी क्षमता का अहसास करा दिया है. इसरो ने एक बार में सेटेलाइट लॉन्च का जो शतक जड़ा है उसे अभी तक दुनिया का कोई देश नहीं कर सका है.

इसके पहले रूस ने एक साथ 37 सेटेलाइट लॉन्च का रिकॉर्ड बनाया था जिसे भारत ने तिगुने अंतर से पीछे कर दिया है. इस सफलता के पीछे इसरो के वे सभी वैज्ञानिक है जो इस मिशन पर काम कर रहे थे. साथ ही पूर्व वैज्ञानिकों ने जो नीव रखी थी उसे अब मजबूती प्रदान करते हुए भारतीय वैज्ञानिक दुनिया में अपनी नयी पहचान बना रहे है.

यह भारतीय वैज्ञानिकों की मेहनत का ही नतीजा है कि अमेरिका का नासा भी अब अपने सेटेलाइट लॉन्च के लिए भारत की तरफ देखता है.

हर कामयाबी ये कहती है कि मंज़िलें और भी हैं. ऐसे में इसरो अब अपने नए मिशन पर जुट चूका है. जिसमे री-यूजेबल एंट्री व्हीकल के विकास आदि शामिल है. भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिक आसमान की नयी उचाईयों को छूने को बेकरार है. वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व शक्ति के रूप में उभरेगा.

Exit mobile version