Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

घरों पर दीप जलाकर मनाएं रामनवमी उत्सव, इसबार नही निकलेगी शोभायात्रा: सियाराम सिंह

Chhapra: रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा इस वर्ष नही निकाली जाएगी. श्रीराम जन्म शोभायात्रा समिति ने इस आशय से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इस वर्ष यह त्यौहार अपने घरों के दरवाजों पर दीप जलाकर उत्सव के रूप में रामनवमी मनाने का आग्रह किया गया है.

शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि 2 अप्रैल को राम नवमी है, रामनवमी के अवसर पर विगत 6वर्षों से लगातार श्री रामजन्म शोभायात्रा निकाली जाती है. इस वर्ष भी इस शोभायात्रा के आयोजन की तैयारी जोर शोर से चल रही थी.

परन्तु देश मे फैले कोरोना वायरस महामारी एवं लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए इस बार की शोभायात्रा को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: सारण में बाहर से आये लोगों का प्रतिदिन लिया जा रहा स्वास्थ्य अपडेट, अबतक Home Quarantine में 8691 लोग

श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति छपरा के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह (अनुज्ञप्तिधारी) ने बीते 24 मार्च को एक वीडियो संदेश एवं प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि इस बार समिति के द्वारा 2 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. वर्तमान परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा समिति के द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था.

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह ने सभी रामभक्तों से अपील की है कि कल 2 अप्रैल को सभी रामभक्त अपने घरों पर ही रहें और लॉकडाउन के आदेश का पालन करते हुए अपने घरों पर ही रामनवमी के उत्सव मनाएं.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: आवश्यक सेवाओं, सामग्रियों के वाहन के लिए ऐसे बनेगा PASS

सभी रामभक्त अपने घरों पर ही सपरिवार पूजा-पाठ का आयोजन करें. यदि संभव हो तो हवन का आयोजन अवश्य करें तथा शाम में अपने घरों के बाहर तिल के तेल में या घी में कम से कम 5 दीये अवश्य जलाएं.

घर पर ही रहे, कोरोना वायरस से लड़ने में सहयोग करें, अपने घर के आस-पास के गरीब जरूरतमंद लोगों की यथासंभव सहायता अवश्य करें.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: सारण पुलिस की पहल, घर में अकेले लकवाग्रस्त बुजुर्ग को ईलाज के लिए भेजवाया बलिया

 

Exit mobile version