Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अवैध बालू के भंडारण के खिलाफ माइनिंग एवं पुलिस प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

Chhapra: अवैध बालू के भंडारण के खिलाफ माइनिंग एवं पुलिस प्रशासन, सारण ने बड़ी कार्रवाई की है.

सारण जिला प्रशासन के द्वारा NH19 के टोल प्लाजा स्थित अवैध बालू को जब्त किया गया.  प्रशासन द्वारा बालू की तत्काल बिक्री कराकर जनउपयोगी बड़े कामों को बालू उपलब्ध कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: मांझी: 23 पंचायतों में कुल 2340 उम्मीदवार मैदान में, जिला परिषद के लिए 1 से ज्यादा बैलेट यूनिट का होगा प्रयोग

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि NH19 के किनारे कोई अवैध बालू भंडारण नही हो.

गौरतलब है कि सारण जिला प्रशासन के द्वारा इन दिनों लगातार बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया  जा रहा है. विगत दिनों कार्रवाई करते हुए बालू खनन और परिवहन करने वाले वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई भी की गयी थी.

Exit mobile version