Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जलजमाव से मिले राहत इसलिए लाखों रुपये में हुई सड़क की मरम्मती, हाल जस का तस

Chhapra: दरोगा राय चौक से सदर अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क की मरम्मती की गई है, ताकि जलजमाव ना हो.

निर्माण कार्य लंबा चलने से स्थानीय लोगों ने उस दौरान काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. उम्मीद थी कि मरम्मती के बाद सड़क पर जलजमाव नही होगा. लेकिन ये हो ना सका.

रविवार सुबह हुई बारिश के बाद एक बार फिर से इस जगह पर जलजमाव है. तस्वीर जिम्मेवारों की कार्यशैली को बयां करने के लिए काफी है. लाखों रुपये मरम्मती के नाम पर खर्च हुए, पर व्यवस्था जस के तस है. तमाम बैठकों में नेता पदाधिकारियों को निर्देश देते दिखते है पर धरातल पर स्थिति कैसी है इसकी जानकारी कोई नही लेता. इस सड़क से नेता से लेकर पदाधिकारी रोज गुजरेंगे पर शायद ही उनकी निगाह इस पर पड़े. लेकिन, आम लोग तो परेशान थे अब भी परेशान ही रहेंगे.

इस जलजमाव के बगल में देश के प्रथम राष्ट्रपति का विद्यालय भी है जहां उन्होंने शिक्षा हासिल की थी. उनकी प्रतिमा भी लगाई गई है. वही पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की प्रतिमा भी स्थापित है. आज़ादी के अमृत महोत्सव को जोर शोर से मनाने वाली सरकार के नुमाइंदों को इसकी भी परवाह नही है कि उनकी प्रतिमा के पास से जलजमाव हटाया जाए.

Exit mobile version