Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा के दो भाई राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार का करेंगे प्रतिनिधित्व

छपरा के दो भाई राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार का करेंगे प्रतिनिधित्व

Chhapra: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिवम और सुंदरम दोनों भाई अपने आक्रामक प्रहार से कई खिलाड़ियों को रिंग में शिकस्त दे चुके है.

बेहतर प्रदर्शन की बदौलत ही चयनकर्ता समिति के द्वारा दोनों भाइयों को नेशनल के लिए चयन किया गया है. शिवम और सुंदरम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चार-चार खिलाड़ियों को अपने फैट और किक से शिकस्त देते हुए नेशनल में जगह बना ली है. दोनो खिलाड़ी मध्य प्रदेश के बैतूल में 30 से लेकर 5 जनवरी तक अपना प्रदर्शन करेंगे.

दोनों खिलाड़ियों को जिले के महम्मदपुर राजकीय बुनियादी विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर विवेकानंद ताइक्वांडो क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार मुखिया एवं राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय सिंह ग्रामीणों के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

शिवम और सुंदरम सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत महम्मदपुर गांव निवासी विजय कुमार के दोनों पुत्र है. शिवम और सुंदरम दोनों सगे भाई हैं. दोनों भाई राजकीय बुनियादी विद्यालय महम्मदपुर में पढ़ाई करते हैं.

स्वामी विवेकानंद ताइक्वांडो क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि हमारे क्लब के बच्चे काफी मेहनत करते हैं. जिसका परिणाम है कि जिले ही नहीं राज्य स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए शिवम और सुंदरम दोनों खिलाड़ी का जिला से चयन किया गया है.

इसके लिए उन्होंने चयन समिति का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिले ही नहीं बिहार के लोग भी ऐसे खिलाड़ियों पर गर्व करते हैं.

उन्होंने कहा कि हम लोग आशीर्वाद देकर खिलाड़ियों को रवाना किए हैं उम्मीद है कि सारण के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का वेतन प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीत कर अपने बिहार का नाम रोशन करेंगे.

बताते चले कि सारण से मात्र दो ताइक्वांडो खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किए गए हैं. शिवम और सुंदरम कई बार जिला और राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. इस बार दोनों खिलाड़ियों पर पूरे बिहार के लोगों की नजर टिकी हुई है उम्मीद है दोनों खिलाड़ी अपने बिहार का नाम रोशन करते हुए परचम लहराएंगे.

Exit mobile version