Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

किसान आंदोलन के कारण ट्रेन हुई रद्द तो कई ट्रेनों का किया गया शार्ट टर्मिनेशन

Varanasi: पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेल ट्रैक पर यातायात बाधित है. जिस कारण कई ट्रेन को रद्द एवं कई ट्रेन को नियत रेलवे स्टेशन के पहले से चलाने का दिशा निर्देश मिला है.

यह ट्रेन हुई है रद्द

– अमृतसर से 26 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. 

– कटिहार से 28 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05733 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

इन गाड़ियों को किया गया है शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन

– अमृतसर से 25 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी बरेली से चलायी जायेगी. यह गाड़ी अमृतसर से बरेली के मध्य निरस्त रहेगी.

– जम्मूतवी से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर विशेष गाड़ी लक्सर से चलायी गई. यह गाड़ी श्री जम्मूतवी से लक्सर के बीच निरस्त रही.

– अमृतसर से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी दिल्ली जं से चलाई गयी. यह गाड़ी अमृतसर से दिल्ली जं. के बीच निरस्त रही.

– अमृतसर से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी लक्सर जं0 से चलाई गई. यह गाड़ी अमृतसर से लक्सर के बीच निरस्त रही

Exit mobile version