Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सोनपुर मेला: नहीं मिला थिएटरों को लाईसेंस

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर के हरिहरक्षेत्र मेला के उद्घाटन को एक सप्ताह होने को है पर आज तक यहां के थियेटरों को लाईसेंस नही मिल सका है. जिस कारण सभी थियेटर संचालको और कलाकारो में हताशा के साथ निराशा देखी जा रही है.

लाइसेंस न मिलने पर संचालको का कहना है कि थियेटर में पैसो का निवेश करने के बाद लाईसेंस का नहीं मिलना हमारे लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.

उनका कहना है कि अगर प्रशासन पहले ही मना कर देती तो हमारे द्वारा थियेटर लगाया ही नही जाता.

थियेटर में बाहर से आए कलाकारो का कहना है कि थियेटर नहीं चलने से उनकी आजीविका बिल्कुल ठप सी हो गई है वो आए तो है यहां कमाने पर थियेटर न चलने से उनका जेब खाली होता जा रहा है.

बताते चले कि इस बार विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में तलवार और अन्य अस्त्रो की बिक्री पर भी पुरी तरह से रोक लगा दी गई है. जिससे दुकानदार भी चिंतित है.

विगत वर्ष भी थियेटर को लेकर नर्तकियों द्वारा छपरा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आवास का घेराव किया गया था. जिसके बाद प्रक्रिया आगे बढ़ी थी.

Exit mobile version