Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में बिहार का पहला खेल विश्वविद्यालय खोलने के लिए सीग्रिवाल ने लोकसभा में उठाया मामला

NewDelhi: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रिवल ने छपरा में खेल विश्विद्यालय बनाने के लिए लोकसभा में मामला उठाया है. मंगलवार को लोकसभा में नियम 377 के अधीन सूचना के अंतर्गत उन्होंने यह मामला उठाया.

उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वस्थ व शारीरिक रूप से चुस्त बनाने तथा नई खेल प्रोद्योगिकी और खेल कूद विज्ञान को बढ़ावा देकर युवाओ के लिए रोजगार पैदा करने के लिए उच्च स्तरीय अध्ययन संस्थान की आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा कि छपरा में खेल-कूद विश्विद्यालय की स्थापना एक बड़ा कदम होगा.

श्री सिग्रीवाल ने अपनी बात दोहराते हुए सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि बिहार राज्य में सबसे पहला खेल कूद विश्विद्यालय छपरा में स्थापित किया जाय. यहाँ पर राष्ट्रीय खेल विश्विद्यालय स्थापित किये जाने से बिहार सहित उत्तर प्रदेश के युवाओं को भी इसका लाभ मिलेगा.

Exit mobile version