Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ब्लिस एकेडमिया में धूम धाम से मना सरस्वती पूजा

रविवार को जिलेभर में धूमधाम से बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया गया. इस मौके पर विभिन्न कोचिंग संस्थानों में भी मां सरस्वती की आराधना की गयी. शहर के गोपेश्वर नगर स्थित ब्लिस एकेडमिया में भी सरस्वती पूजा की धूम देखने को मिली. संस्थान में सतीश सिंह सृजन द्वारा सरस्वती वंदना की गयी. इस मौके पर संस्थान के कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे. वही सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर वसंत ऋतु की बधाइयां दी.

ब्लिस एकेडमिया में सरस्वती पूजा की धूम

शहर से लेकर गांव तक धूमधाम से मना सरस्वती पूजा

इस मौके पर संस्थान के निदेशक पंकज सिंह ने कहा कि वसंत जीवन के उत्साह का नाम है. यह उत्साह जब आता है फूलों पर बहार आ जाती है , खेतों मे सोना रूपी सरसों चमकने लगता है , गेहूँ की बालियाँ खिलने लगती है, आमों के पेड़ों पर मोजर आ जाती है. इसी समय में प्रकृति एक नई करवट लेती है. प्रकृति में इस बदलाव को शुभ माना जाता है, इसलिए आज के दिन ही बच्चों को पहला अक्षर लिखना सिखाया जाता है.

Exit mobile version