Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

समारोहपूर्वक मनी बाबा साहेब की जयंती

Chhapra: संविधान-निर्माता भारतरत्न बाबासाहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती समारोह का आयोजन सारण जिला जनता दल यूनाइटेड के प्रधान कार्यालय छपरा में किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य प्रवक्ता जदयू संतोष कुमार महतो ने कहा कि डॉ0 बाबा साहेब अंबेडकर भारतीय राजनीति, न्यायविद और अर्थशास्त्री थे. बाबा साहेब ने हिन्दू जाति व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ी और छुआछूत के खिलाफ भेदभाव का विरोध किया.
भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर एक विचारधारा का नाम है, जिन्होंने अपना सारा जीवन दलित, पिछड़े और शोषित लोगों के उत्थान में लगा दिया.

उन्होंने सविधान निर्माण के साथ-साथ भारतीयों में आधुनिक सोच की नींव भी डाली. कहते हैं उनके विचारों में वो खिंचाव था.

बड़ौदा नरेश सयाजी राव गायकवाड की फेलोशिप पाकर भीमराव ने 1912 में मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा पास की. संस्कृत पढ़ने पर मनाही होने से वह फ़ारसी लेकर उतरीन हुये.
उन्होंने मानवधिकार जैसे दलितों एव आदिवासियों के मंदिर प्रदेश, पानी पीने, छुआछूत, जातिपाति, उच्च नीच जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए मनुस्मृति दहन, महाड सत्याग्रह, नासिक सत्याग्रह, येवला की गर्जना जैसी आंदोलन चलाए.
बेजुबान, शोषित और अशिक्षित लोगों को जगाने के लिए वर्ष 1927 से 1956 के दौरान मूक नायक, बहिष्कृत भारत, समता, जनता और प्रबुद्ध भारत नामक पाँच साप्ताहिक एवं पाक्षिक पत्र पत्रिकाओं का संपादन किया. कमजोर वर्गों के छात्रों को छात्रावासों, रात्रि स्कूलों, ग्रंथालयों तथा शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से अपने दलित वर्ग शिक्षा समाज के जरिए अध्ययन करने और साथ ही आय अर्जित करने के लिए उनको सक्षम बनाया. सन 1945 में उन्होंने अपनी पीपुल्स एजुकेशन सोसाइटी के मुंबई में सिद्धार्थ महाविद्यालय तथा औरंगाबाद में मिलिन्द महाविद्यालय की स्थापना की. बौद्धिक ,वैज्ञानिक, प्रतिष्ठा, भारतीय संस्कृतिक वाले बौद्ध धर्म की 14 अक्टूबर 1956 को 5 लाख लोगों के साथ नागपुर में दीक्षा ली तथा भारत में बौद्ध धर्म को पुनस्थापित कर अपने अंतिम ग्रंथ ” द बुध्दा एन्ड हिज धम्मा ” के द्वारा निरंतर वृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया.

कार्यक्रम में उपस्थित रहे ,सारण जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ0 विशाल सिंह राठौड़, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ0 सी पी सिंह, मंतोष सिंह, ओमकारनाथ भारती, दिलीप ठाकुर, डॉ0 दिलीप कुमार चौधरी,शम्भू सिंह, उमेश सिंह, पवन कुमार शर्मा, प्रभात शंकर शर्मा, जितेन्द्र कुमार यादव, गंगा महतो, रंगलाल महतो, बिन्दा महतो आदि नेतागण उपस्थित रहे.

Exit mobile version