Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

डच मकबरा के बारे में नीदरलैंड के राजदूत ने मांगी जानकारी

Chhapra:  सारण के जिलाधिकारी निलेश रामचंद देवरे की डच मकबरा को लेकर की गयी पहल को नीदरलैंड के राजदूत का साथ मिला है. नीदरलैंड के राजदूत मार्टन वैन डेन बर्ग ने डच मकबरा के बारे में जिलाधिकारी के ट्वीट को संज्ञान में लेते हुए इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी मांगी है.

नीदरलैंड के राजदूत मार्टन वैन डेन बर्ग ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “सांस्कृतिक विरासत पर भारत और नीदरलैंड के बीच द्विपक्षीय सांस्कृतिक कार्यक्रम है. विशिष्ट परियोजनाओं के लिए कृपया ई-मेल भेजें.”

इसे भी पढ़ें: करिंगा स्थित डच मकबरा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की पहल

आपको बता दें कि दो दिन पूर्व जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद देवरे ने करिंगा स्थित डच मकबरा का दौरा किया था. जो अब खंडहर में तब्दील हो गया है. जिलाधिकारी ने इसको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पहल की थी और नीदरलैंड के विदेश मंत्रालय और राजदूत को ट्वीट के माध्यम से इस सांस्कृतिक ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करने में मदद मांगी थी. जिसको लेकर अब नीदरलैंड के राजदूत ने जानकारी मांगी है. जिससे इस क्षेत्र के विकास की उम्मीद जगी है.      

Exit mobile version