Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण में जांच के दौरान अनुपस्थित मिले 262 शिक्षकों का कटा वेतन

सारण में जांच के दौरान अनुपस्थित मिले 262 शिक्षकों का कटा वेतन

Chhapra: शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आने के बाद जुलाई से लगातार विद्यालयों का गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिसके बाद विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुधरी साथ ही साथ बिना सूचना के कोई शिक्षक विद्यालय से गैरहाजिर नहीं रह रहा है. लेकिन इतनी कराई के बाद भी कई ऐसे शिक्षक है जो अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं ला रहे है. लेकिन विभाग चुस्त दुरुस्त है और अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटा जा रहा है.

विगत 29 सितंबर 23 से 26 अक्टूबर 23 तक सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों में जांच के दौरान अनुपस्थित मिले 262 शिक्षकों का वेतन काटने का आदेश डीईओ ने जारी किया है. सारण के 20 प्रखंड में जांच के दौरान स्कूलों से बिना सूचना अनुपस्थित रहे शिक्षकों का वेतन कटा है. इस सूची में कई ऐसे शिक्षक भी है जो उक्त तिथि के अंदर किए गए जांच के दौरान लगातार अनुपस्थित है यानी एक ही शिक्षक बार बार बिना सूचना के अनुपस्थित है. लिहाजा अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय नही जाता होगा.

Exit mobile version