Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

समाजसेवा के क्षेत्र में पूरे बिहार-झारखंड में रोटरी सारण ने बनायी एक अलग पहचान: बिंदु सिंह

Chhapra: रविवार को रोटरी सारण ने अपना 15वां स्थापना दिवस समारोह शहर के पार्टी क्लब में मनाया गया. इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रोटरी सारण की स्थापना 05 जनवरी 2005 को हुई थी, तब से अब तक रोटरी सारण अपने लय में चल रहा हैं, हमने छपरा तथा छपरा के प्रखण्डों में भी समाज सेवा कर गरीबों दलितों तथा समाज में पिछड़े व्यक्ति के लिए काम किया. वो चाहे निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हो या नि:शुल्क वस्त्र वितरण से लेकर हर क्षेत्र में रोटरी सारण अव्वल है.

स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि पीडीजी बिन्दु सिंह ने अपनें सम्बोधन में कहा कि पूरे बिहार-झारखंड में रोटरी सारण की अलग पहचान है, इस क्लब के वजह से हीं कई अवार्ड मंडल 3250 को मिला है. इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सचिव राजेश फैशन, उपाध्यक्ष शशी गुप्ता, गोपाल गोयन्का, विजय कुमार चौधरी, राजेश गोल्ड, राकेश कुमार, पंकज कुमार,विकाश कुमार, राज कुमार गुप्ता, अजय कुमार, सुनील माहेश्वरी, बिजय कुमार ब्याहुत तथा वर्तमान अध्यक्ष राजेश जयसवाल को मुख्य अतिथि पीडीजी बिन्दु सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश जयसवाल ने किया, संचालन पंकज कुमार ने किया. इस अवसर पर सीपीएस प्रबन्धक विकास कुमार सिंह, संत जोसेफ अकादमी के निदेशक देव कुमार सिंह, राजेश फैशन व रोटरी सारण, इनर व्हील सारण, रोटरी छपरा, इनर व्हील छपरा के सदस्य तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Exit mobile version