Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर राजद का प्रर्दशन

Chhapra: सारण जिला राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जातीय जनगणना लागू करने, बैक लॉग के आधार पर आरक्षित कोटे से रिक्त पड़े पदों को भरने एवं मंडल आयोग के शेष सभी सिफारिशों को अक्षरसः लागू करने हेतु शहर में प्रदर्शन किया गया.

प्रदर्शन का नेतृत्व सारण जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय, सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया.

नगरपालिका चौक स्थित पूर्व विधायक स्व यदुवंशी राय के आवास से जुलूस की शक्ल में नगरपालिका चौक, नगर थाना चौक होते हुए सारण समाहरणालय पहुंच सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी सारण को उक्त संबंध में एक ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन सौंपने के बाद सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने कहा कि वर्ष 1931 में अंग्रेजों ने जातीय जनगणना कराया था. उसके बाद आज तक ये पता नहीं चल पाया कि देश में विभिन्न जातियों की संख्या कितनी है.

विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जातीय जनगणना कराने से डर रही है जबकि एनडीए के घटक दल भी जातीय गणना करानेकी पुरजोर मांग कर रहे हैं.

राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव व महासचिव सागर नौशेरवां ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार जातीय जनगणना न कराकर पूरे देश के बहुसंख्यक आबादी पिछड़े, अतिपिछड़े, अनुसूचित जाति, एवं अनुसूचित जनजातियों के हक़ व अधिकार से वंचित रखने का काम कर रही है जिसे राजद किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा.

प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला प्रभारी फतुहा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश पासवान, पूर्व प्रत्यासी सिपाही लाल महतो, जिलानी मोबिन, प्रतिमा कुशवाहा, प्रदेश महिला महासचिव चांद्रावती यादव, रामाशीष यादव, उर्मिला यादव, सुधांशू रंजन, अजय यादव, सुचित्रा कुमारी, श्याम जी प्रसाद, रामायोध्या राय, सुमित्रा चौरसिया, प्रीतम यादव, सुरेंद्र यादव, रवि प्रकाश, राजू यादव, वकील यादव, लक्ष्मण राम, अखिलेश यादव, अभिषेक सोनू मिंटू सिंह, अनिल यादव, दीपक कुमार यादव, मनोहर यादव, शशिभूषण, डॉ रमेश प्रसाद ठाकुर, अमर सिंह, गुड्डू सिंह, राकेश राय, कन्हैया चौधरी आदि कार्यकर्ता शामिल थे.

Exit mobile version