Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भारतीय रेल की कार्यप्रणाली, ट्रैक मेंटेनेंस कार्य को देखने बनारस पहुंचे बगलादेश के रेलमंत्री

भारतीय रेल की कार्यप्रणाली, ट्रैक मेंटेनेंस कार्य को देखने बनारस पहुंचे बगलादेश के रेलमंत्री

वाराणसी: बांग्लादेश के माननीय रेल मंत्री नुरुल इस्लाम सुजान का अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर सोमवार की शाम बनारस स्टेशन पहुँचे. बांग्लादेश के रेल मंत्री नुरुल इस्लाम सुजान भारत के सात दिवसीय दौरे पर हैं.

रेल मंत्री श्री इस्लाम दोपहर में विशेष ट्रेन से रायबरेली से रवाना होकर बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म 08 पर शाम 6:30बजे उतरे. रेलमंत्री बांग्लादेश के आगमन के अवसर पर उनकी अगवानी करते हुए वाराणसी डीआरएम रामाश्रय पाण्डेय द्वारा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर जिला प्रशासन, पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे.

रेल मंत्री नुरुल इस्लाम ने अपने आगमन के साथ ही अपने दस सदस्यीय दल को लेकर बनारस स्टेशन के भव्य स्वरूप, स्टेशन के इन्फ्रास्ट्रक्चर, विश्वस्तरीय साज-सज्जा एवं यात्री सुख-सुविधाओं का अवलोकन किया और सराहना की.

बांग्लादेश के रेल मंत्री रेल पटरियों के निरीक्षण के लिए बने विशेष निरीक्षण यान से लखनऊ से रायबरेली तदुपरांत बनारस पहुँचें.

इस दौरान उन्होंने भारतीय रेलवे के ट्रैक मेंटेनेंस, परिचालन एवं सिगनल तकनीकी का संज्ञान लिया और रेल कर्मचारियों की कार्यप्रणाली का अध्ययन किया. मंगलवार को रेल मंत्री बनारस लोको मोटिव वर्कशॉप का निरीक्षण करेंगे और बांग्लादेश की आवश्यकताओं एवं गेज मानकों के अनुसार इंजन के उत्पादन के सम्बंध में अधिकारियों से विमर्श करेंगे. इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर रेल मंत्री के दल के कुछ सदस्य गण बनारस स्टेशन पर (ARME) दुर्घटना राहत मेडिकल यान का निरीक्षण कर भारतीय रेलवे की दुर्घटना एवं चिकित्सा राहत व्यवस्था देखेंगे.

Exit mobile version