Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शहीद भगत सिंह की 128वीं जयंती पर गौतम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में पोस्टर प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

Chhapra: शहीद भगत सिंह की 128वीं जयंती गौतम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में समारोह पूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय मे छात्रों द्वारा भगत सिंह की जीवनी एवं क्रांतिकारी गतिविधियों से सम्बन्धित पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित किया गया तथा साथ ही साथ कालेज के सभागार में जयंती दिवस को समर्पित “शहीदों के सपनों का भारत” विषयक सेमिनार का भी आयोजन किया गया। जिसमे शिक्षक एवं छात्रों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद भगत सिंह के तैल चित्र पर शिक्षकों तथा छात्रों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ। सेमिनार मे छात्रों को सम्बोधित करते हुए कालेज के प्राध्यापक शैलेन्द्र यादव ने कहा कि देश के छात्र नौजवानों को भगत सिंह को अपने रोल माँडल के रुप मे अपनाना चाहिए क्योंकि छात्र नौजवानों के असली हीरो भगत सिंह ही है। छात्र शशिकांत ने अपने सम्बोधन मे कहा कि भगत सिंह छात्र नौजवानों के प्रेरणा स्रोत है। छात्रा स्मृति ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास मे भगत सिंह के क्रांतिकारी गतिविधियों एवं विचारों का एक अपना इतिहास है जो हमेशा सूर्य की भांति चमकता रहेगा एवं लोग प्रेरणा लेते रहेंगे।

कार्यक्रम को मुख्य रुप से कालेज के शिक्षक एवं शिक्षिका क्रमशः प्रो०दिलीप कुमार (प्रभारी प्राचार्य), प्रो० ज्ञानचंद , प्रो०पूजा यादव, प्रो०धनंजय कुमार, प्रो०राधेश्याम राय, प्रो० कुमारी रोमा कुमारी, मनीष सिंह, प्रणय प्रभाकर, देवदास राय, वरुण कुमार, छात्र एवं छात्राए क्रमशः शुभम कुमार सिंह, कोमल कुमारी, गाँधी चौधरी, सुशांत सिंह, दिपक कुमार सिंह, स्मिता कुमारी, नेहा कुमारी, आनंद कुमार, रिमझिम कुमारी, आनिता कुमारी, मनिषा कुमारी, रकिबा खातुन, सागुफ्ता खातीन, अलका कुमारी, आभा रानी आदि ने अपने विचार रखे।

Exit mobile version