Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ओवर ब्रिज पर चढ़ने से पहले बाइक सवार सावधान!

छपरा: शहर के नवनिर्मित रेल ओवर ब्रिज पर आय दिन चाइनीज धागा गला में फसने से घायल होने का मामला सामने आ रहा है. विगत दिनों कई मामले सामने आये है जिसमे गर्दन में धागा फसने के बाद बाईक सवार संभल गये है. अगर आप भी इस ब्रिज गुजरते है तो जरा सावधान हो जाईए. घायल लोगों ने बताया कि आस पास के घर के छतों पर पतंगबाजी करने के कारण ऐसा हो रहा है.  एकाएक धागा सामने आने बैलेंस तो बिगड़ ही रहा है साथ ही चाइनीज धागा घायल भी कर दे रहा है. धागा देसी रहे तो टूट भी जाये चाइनीज धागा नही टूट रहा है.

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा देशभर में रोक लगाए जाने के बावजूद बिक रही चाईनीज डोर से शहर में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. सबसे खतरनाक बात तो यह है कि यह डोर दो पहिया वाहनों पर सफर करने वाले लोगों के गले और सांस की नली को सबसे ज्यादा निशाना बनाती है.

Exit mobile version