Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अब वर्ष में चार बार जुड़ेंगे मतदाता सूची में नाम, निर्धारित तिथियों पर 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले बनेंगे मतदाता

अब वर्ष में चार बार जुड़ेंगे मतदाता सूची में नाम, निर्धारित तिथियों पर 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले बनेंगे मतदाता

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार एवं अपर समाहर्ता डाॅ गगन के द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची में आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचक से आधार डाटा के संग्रहण के लिए तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2023 के तहत युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत साल में चार बार यानी 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टुबर तारीख को जो भी नागरिक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे वे अपना पंजीकरण करा सकते है.

उन्होंने कहा कि इस अभियान में जागरूकता रथ सारण समाहरणालय छपरा से मतदाताओं के बीच प्रचार-प्रसार हेतु सारण जिलान्तर्गत सभी अनुमण्डल, प्रखण्डों में जाकर मतदाताओं को जागरूकता करेगी. ताकि मतदाता निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारण की अमित कुमार, अपर समाहर्ता डाॅ गगन के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी सारण, जिला निर्वाचन शाखा के सभी कर्मियों के साथ समाहरणालय के कर्मीगण एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

Exit mobile version