Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आपदा राहत केंद्र का विधायक और विधान पार्षद ने किया निरीक्षण

Chhapra: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बनाये गए आपदा राहत केंद्र का विधायक और विधान पार्षद ने निरीक्षण किया. विधायक डॉ सी एन गुप्ता और विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव के द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आपदा राहत केन्द्र का निरीक्षण किया गया. विधायक और विधान पार्षद ने छपरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंच कर वहां पर रह रहे लोगों को मिल रही सुविधा की जानकारी ली. साथ ही मौके पर मौजूद चिकित्सक, कर्मियों और बीडीओ से उन्होंने आवश्यक पूछताछ की.

इसके बाद कैंप में रह रहे लोगों से बारी-बारी सुविधा और किसी प्रकार की कमी को लेकर सवाल किया. जिसपर सभी ने व्यवस्था से संतुष्टि जतायी. इस दौरान विधायक और विधान पार्षद ने आपदा राहत केन्द्र के किचन का भी निरीक्षण किया और वहां पर बन रहे खाना के बारे में जानकारी ली.

निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि यहाँ के केन्द्र की व्यवस्था काफी संतोषजनक है. उन्होंने चिकित्सक और अधिकारियो और कर्मियों से कहा कि हम सभी मिलकर इस महामारी की स्थिति से लड़ सकते है. उन्होंने सबके सहयोग के लिए धन्यवाद किया. विधायक ने कहा की सभी के सहयोग से ही हम इस आपदा से निजात पा सकते है, इसलिए हर कोई अपना सहयोग दे.

Exit mobile version