Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कोलकाता के गौरी मठ में स्थापित होगी सलेमपुर चौक की माँ दुर्गा

Chhapra (Santosh kumar Banti / Kabir ): शहरवासी सलेमपुर चौक पर गौरी मठ में स्थापित माँ दुर्गा की दर्शन करेंगे. कोलकाता के प्रसिद्ध गौरी मठ बनाने का कार्य कारीगरों द्वारा दिन रात मेहनत कर पूरा किया जा रहा है.

पंडाल का निर्माण कर रहे कोलकाता के रानीघाट निवासी ज्योति दादा ने बताया कि गौरी मठ कोलकाता का प्रसिद्ध मठ है.

इस बार सलेमपुर चौक पर गौरी मठ में माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. पंडाल के निर्माण को लेकर दिन रात कारीगर भी कम कर रहे हैं. कारीगर सर्वजीत ने बताया कि विगत एक माह से गौरी मठ पंडाल निर्माण को लेकर कार्य किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पंडाल निर्माण में 200 बांस का प्रयोग किया गया है.वहीं हजारों लकड़ी के बीट का प्रयोग पंडाल को मुख्य आकृति देने के लिए किया जायेगा.

इसे भी पढ़े: कोलकाता के मंदिर में विराजमान होगी नगरपालिका चौक की माँ दुर्गा की प्रतिमा

इसे भी पढ़े: गाँधी चौक कुछ ऐसा दिखेगा पंडाल, नाव पर सवार माँ की प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र

इसे भी पढ़े: कुछ ऐसा दिखेगा तेलपा स्टैंड में बन रहा भव्य पंडाल

सर्वजीत ने बताया कि करीब 20 थान से अधिक कपड़ों का प्रयोग पंडाल लगाने में किया जायेगा. इसके बाद थर्मोकोल से इसकी सजावट की जाएगी. सर्वजीत ने बताया कि गौरी मठ पंडाल के निर्माण में करीब 5 लाख से अधिक की लागत आ रही है.

पंडाल में स्थापित की जाने वाली माता की मूर्ति भी इस बार काफी मनमोहक और सुन्दर होगी. माँ दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण कोलकाता के ही मालदा जिले के मूर्तिकारों द्वारा किया जा रहा है.

Exit mobile version