Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में विरोधियों के लिए एक मुद्दा दे गई मंगलवार की बारिश

Chhapra: शहर में अचानक मंगलवार को हुए मौसम में बदलाव ने जहाँ एक ओर शहर की सफाई व्यवस्था का राज खोल दिया वही इस बारिश ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विरोधियों को एक नया मुद्दा दे दिया है.

वर्षो बाद लोगो ने बारिश के बीच पत्थर (ओला ) का आनंद लिया. घरों से निकलकर और छतों पर इस ओलावृष्टि का लोगो ने भरपूर आनंद उठाया लेकिन इन सब के बीच शहर में प्रतिदिन सफाई के नाम पर की जा रही लाखों रुपये के खर्चे की किताब खुल गयी.

करीब एक से डेढ़ घंटे की छिटपुट और तेज बारिश ने शहर में कई जा रही सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी. बारिश के खत्म होने के बाद अमूमन शहर की कुछेक सड़को को छोड़कर लगभग सभी सड़के झील में तब्दील रही. हालांकि कुछ सड़को से घंटो बाद पानी निकल गया लेकिन अब भी कई सड़को पर जलजमाव है.

सरकारी बाजार और मौना चौक, साढा रोड की सड़क कीचड़ से लथपथ है. जहाँ लोगो का चलना बहु दूभर है.

लोकसभा चुनाव के दौरान शहर की सफाई और सड़के एक मुख्य मुद्दा है. राजनेता इन्ही सड़को से होकर जनता के बीच अपने को बेहतर बताकर, इन सड़कों की बेहतरी के लिए अपनी योजनाओं को बताकर एक बार फिर जनता के बीच पहुंचेगे.जनता भी उनसे विगत वर्षों के दौरान किये कार्यो का हिसाब मांग सकती है.

बहरहाल 5वें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है. जिसमे शहर की सफाई और सड़क भी एक मुद्दा बनकर तैयार है.

Exit mobile version