Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Lockdown: जिलाधिकारी के आदेश पर कुष्ठ आश्रमों को उपलब्ध करायी गयी खाद्य सामग्री

Chhapra: Lockdown के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर सारण जिला के दो कुष्ट आश्रमों, साई कुष्ठ आश्रम, छपरा एवं श्रीनाथ अनाथ कुष्ठ आश्रम सेमरिया, रिविलगंज को अनुमंडल पदाधिकारी सदर अभिलाषा शर्मा के द्वारा राशन एवं खाद्य सामग्री उपलबध करायी गयी. इसे भी पढ़ें: Covid19: सारण में अब तक 13 हज़ार से अधिक लोगों को दी गयी चिकित्सकीय सहायता: डीएम

दरअसल जिलाधिकारी को यह पता चला कि लॉकडाउन के कारण इन कुष्ठ आश्रमों में राशन एवं खाद्य सामग्रियों की कमी हो रही है. उस पर जिलाधिकारी द्वारा तुरंत सदर अनुमंडल पदाधिकारी को जरूरी इंतजाम करने का निदेश दिया गया.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा इन कुष्ठ आश्रमों में पहुँच कर जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया. सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा ने बताया कि साई कुष्ठ आश्रम छपरा में कुल 52 परिवार से 300 लोगों के लिए तथा श्रीनाथ अनाथ कुष्ठ आश्रम सेमरिया रिविलगंज में कुल 11 लोगों के लिए सहायता उपलब्ध करायी गयी. इसे भी पढ़ें: Lockdown: फसल कटनी एवं दौनी सहित कृषि संबंधी वाहनों के परिवहन पर नहीं है रोक

अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की प्रशासन पूरी तरह ऐसे लोगो के साथ है जिन्हे इस वक्त समस्या का सामना करना पड़ रहा है. राहत केंद्र का स्थापना भी जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है. इस कार्य में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अंचल अधिकारी एवं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, सदर भी मौजूद थे.इसे भी पढ़ें: Lockdown: दूरदर्शन पर लौट रहा है 90 की दशक में लोकप्रिय ‘मोगली’

Exit mobile version