Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सदर अस्पताल में RTPCR जाँच का इंतजाम होने पर जदयू जिलाध्यक्ष ने सरकार का जताया आभार

Chhapra: सारण जिला जनता दल यू के जिलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर से प्रदेश अध्यक्ष  उमेश कुशवाहा  ने जिले में कोविड से संबधित जानकारी अस्पतालो, दवा के साथ साथ चल रहे कमुनिटी किचेन की बारे में जानकारी ली. इसके बेहतरी के लिये सुझाव मांग था. जिसमे ज़िलाध्यक्ष ने अपने सुझाव में सारण जिला मुख्यालय स्थित छपरा सदर अस्पताल में RTPCR जाँच की इंतजाम हो जाये तो संक्रमित व्यक्ति की इलाज जल्द हो जायेगा और इस तरह से कोविड के फैलाव में भी कमी आएगी.

जिलाध्यक्ष के सुझाव पर राज्य सरकार ने सदर अस्पताल छपरा में कोरोना जांच के लिए RTPCR टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई अब छपरा सदर अस्पताल में ही RTPCR टेस्ट किया जाएगा. कोरोना जांच में हो रही देरी से बहुत से नागरिकों को समुचित इलाज समय पर नहीं मिल पाया. क्योंकि पहले जांच के लिए सेंपल को पटना भेजा जाता था. वहां से रिपोर्ट आने में समय लगता था. अब आम नागरिकों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा एवं जल्द से जल्द उनका जांच कर इलाज शुरू किया जाएगा. राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए जिलाध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया है.डोरीगंज में बालू भरा नाव डूबा, लगभग एक दर्जन मजदूरों ने तैरकर बचाई जान 

आभार व्यक्त करने वालों में जदयू नेता बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल, अरशद परवेज मुन्नी, सुरेश कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, मनोज कुमार सिंह, प्रभास कुमार शर्मा, पवन कुमार वर्मा, दिलीप ठाकुर सहित पार्टी के अन्य थे. 

फाइल फोटो

Exit mobile version