Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में जमीन ख़रीद विवाद मामले में जदयू नेता सन्तोष महतो को मिली जमानत

Chhapra: जद यू प्रदेश अतिपिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष  संतोष महतो को जमीन खरीद विवाद के मामले में बुधवार को छपरा सीजेएम कोर्ट ने जमानत दे दिया है. ज्ञात हो कि जिले के सहाजितपुर निवासी आशा पाण्डेय के द्वारा के छपरा कोर्ट में संतोष महतो के विरुद्ध जमीन खरीद बिक्री के मामले में चेक बाउंस होने के बाद मामला दर्ज कराया गया था. जिस मामले में कोर्ट ने जद यू अतिपिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. बुधवार को सीजेएम कोर्ट से सन्तोष महतो को जमानत मिल गई.

इस मामले को लेकर संतोष महतो ने बताया कि सहाजितपुर की आशा पाण्डेय के द्वारा करिंगा में जमीन रजिस्ट्री के लिए जमीन दिखाया गया. जमीन पर कुल 9 लाख रुपया हमे प्राप्त हुआ. तयशुदा राशि समय से नही मिलने के कारण जमीन रजिस्ट्री नही हो सकी. वही 3 लाख 50 हजार रुपया वापस भी किया गया है. मामला राजनितिक वैमनस्यता के कारण तूल दिया गया.
है. राजनितिक षड्यंत्र के तहत परिवाद दाखिल कर उन्हें फसाया गया है.

Exit mobile version