Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जलालपुर: 13 पंचायत मे मुखिया के नये चेहरे, देवरिया मे रिक्शा चालक का पुत्र बना मुखिया

जलालपुर: पंचायत आम निर्वाचन में 17 नवम्बर को जेपी इंजीनयरिंग कॉलेज मे काउंटिग हुई. मतगणना के बाद जारी परिणामों में प्रखंड के कई पंचायतो मे नए चेहर जीतकर सामने आए है. देवरिया पंचायत में जनता ने रिक्शा चालक के पुत्र राजू साह को अपना मुखिया चुना. उसने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी अलाउद्दीन अंसारी को 726 मतो से पराजित कर दिया.

बताते चले कि राजू के पिता गांधी साह छपरा मे रिक्शा चला परिवार चला राजू को पालन पोषण किये है. बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजू के पास रहने लायक घर भी नही है. हालांकि छात्र जीवन से ही वह छात्र संगठन एस एफ आई का सक्रिय सदस्य रहा है. वह जे पी विश्वविद्यालय का छात्र नेता भी रहा है.

प्रखंड के चयनित मुखिया प्रतिनिधियो मे राजू सबसे युवा महज 26 वर्ष का है.

वहीं कई पंचायतो मे नए चेहरे विजयी होकर आए है. जिसमे कुमना पंचायत से धर्मेन्द्र सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह, भटकेशरी से पुष्पा देवी, नवादा पंचायत से विष्णु राय जिन्होंने प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह को हराया, संवरी से मनोरमा देवी, अनवल से शालिनी देवी सम्होता से सीमा देवी, रेवाड़ी से सुनील राजभर, अशोकनगर से अमित कुमार सिंह विशुनपुरा से अनिता देवी किशुनपुर से रामवती देवी, माधोपुर से धर्मेन्द्र कुमार यादव रामपुर नूरनगर से नागेन्द्र मांझी तथा शंकरडीह से मंजू देवी शामिल हैं. वही बीडीसी मे विशुनपुरा से राजन तिवारी, नवादा से शोभा सिंह, सम्होता से संजय यादव तथा पूर्व प्रमुख अखिलेश्वर पासवान विजयी हुए हैं. जबकि वार्ड सदस्य के विजयी चर्चित चेहरो मे देवरिया से वार्ड न 14 तथा 15 से प्रदीप सिंह तथा अमर प्रसाद शामिल है.

Exit mobile version