Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पहल: सड़क के चौड़ीकरण के लिए तोड़ी जाएगी अनुमण्डल पदाधिकारी आवास की चाहरदीवारी

Chhapra: जाम और जलजमाव की समस्या से जूझ रहे छपरा शहरवासियों को राहत दिलाने के उद्देश्य से इन दिनों जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला प्रशासन के द्वारा लगातार जलजमाव और जाम की समस्या से निपटने के उपाय किए जा रहे हैं.

इसी क्रम में डाक बंगला रोड को बस स्टैंड जाने वाली सड़क से जोड़ने वाली सड़क को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है. इस सड़क के बीच में अनुमंडल पदाधिकारी का आवास है, जिसकी चार दिवारी के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है और लोग वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस सड़क को सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं और जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

इसे भी पढ़ें: सड़कों और नालों को अतिक्रमण मुक्त कर जाम और जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की कवायद तेज

ऐसे में जिला प्रशासन ने पहल करते हुए अब अनुमंडल पदाधिकारी के आवास की चहारदीवारी को 12 से 15 सीट कम करने का फैसला लिया है. जिससे कि सड़क को चौड़ाई मिल सके और डाक बंगला रोड से वाहन सीधे बस स्टैंड की ओर बिना किसी रूकावट के आ और जा सके.

आपको बता दें कि इसके पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी कुंदन कुमार के कार्यकाल में एसडीओ आवास के उत्तर सड़क के चौड़ीकरण का कार्य किया गया था. उनके तबादले के बाद इस कार्य की गति धीमी हो गई. अब जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने एक बार फिर से इस सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया है.

शहरवासियों को जल्द ही एक वैकल्पिक मार्ग मिलने वाला है. जिससे आवागमन सुगम हो सकेगा और अन्य सड़कों पर भी वाहनों का दबाव कम होगा.

Exit mobile version