Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में गणेश पूजनोत्सव की धूम, खुले पट

Chhapra: मुंबई समेत पूरे देश में गणेश पूजा महोत्सव की धूम है. शहर के साहेबगंज सोनारपट्टी स्थित पंडाल में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है. सोमवार की देर रात शुभ मुहूर्त होते ही पूजा के बाद पट खोल दिया गया. भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

श्री गणेश पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से यह पूजा होती आ रही है. हमारे पूर्वजों द्वारा शुरू की गई थी जो आज हम सब मिलकर इस पूजा को करते हैं. जहां 10 दिनों तक भगवान विराजमान रहते हैं. उस बीच भंडारा का भी आयोजन किया जाता है.

गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है. यह त्यौहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है किन्तु महाराष्ट्र में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है. पुराणों के अनुसार इसी दिन गणेश का जन्म हुआ था. गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है.

Exit mobile version