Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

त्योहारों में घर आने वालों के लिए सारण पुलिस ने शुरू की निःशुल्क रात्रि बस सेवा

Chhapra: त्योहारों में घर आने वालों के लिए सारण पुलिस ने निःशुल्क रात्रि बस सेवा शुरू की है. यह सेवा पिछले साल भी चलायी गयी थी.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि रात्रि में ट्रेन से आने वाले यात्रियों को अपने घर जाने में किसी तरह की कठिनाई ना हो और वे सुरक्षित घर पहुँच कर त्योहार मनाये इस उद्देश्य से सारण पुलिस के द्वारा रात्रि निःशुल्क बस सेवा शुरू की गयी है. यह बस छपरा जंक्शन से रोजाना रात्रि 11 बजे रवाना होगी. जो छपरा कचहरी स्टेशन, नेवाजी टोला, गरखा, भेल्दी, सोंनहो, अमनौर, मढ़ौरा, खैरा होते हुए सुबह में पुनः छपरा जंक्शन पहुंचेगी.

उन्होंने बताया कि इस सेवा से उन सभी यात्रियों को लाभ होगा जिन्हें दूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाना होता है और रात्रि के कारण या तो नहीं जा पाते या किसी अपराध के शिकार हो जाते है. बस में पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है जिससे की यात्री सुरक्षित अपने घर पहुँच सकें.

Exit mobile version