Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा: फरमाइशी गात बजाने का लेकर मारपीट, नौ घायल

तरैया: थाना क्षेत्र के तरैया रामकोला में मंगलवार की रात्रि एक शादी समारोह में दरवाजा लगाने के दौरान ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर बरातियों व कुछ स्थानीय मनचलों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट की इस घटना में बराती पक्ष के सात लोग व स्थानीय दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में दरियापुर थाना क्षेत्र के पोझी परसा सैदपुर गांव निवासी सुनील भगत का पुत्र आलोक कुमार, राजवंशी भगत का पुत्र पंकज कुमार व गोलू कुमार, सत्यनारायण भगत का पुत्र संजय. भगत, शिवजी भगत का पुत्र राजन भगत व साजन भगत, स्व. जगरनाथ भगत का पुत्र राजवंशी भगत तथा तरैया थाना क्षेत्र के छठु साह का पुत्र विनोद साह व रंजन साह का पुत्र कुंदन कुमार घायल हो गये है.

सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की रात्रि तरैया रामकोला स्थित थाने से महज 100 गज की दूरी पर हवलदार भगत की पुत्री शादी को पोझी परसा सैदपुर से बरात आयी हुई थी. जहां दरवाजा लगाने के दौरान आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर बरातियों व स्थानीय कुछ मनचले युवकों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट की इस घटना में बराती पक्ष के सात व स्थानीय दो लोग गंभीर रूप से घायल हो

वही घटना के बाद शादी समारोह के दौरान तनाव की स्थिति बन गयी थी. मारपीट के बाद अधिकांश बराती घायल अवस्था में रातोंरात भाग निकले. वहीं कुछ सामाजिक लोगों व बुद्धिजीवियों के सहयोग से रात्रि में शांतिपूर्ण शादी संपन्न करायी गयी. इधर घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Exit mobile version