Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा जं पर RPF और CIB ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर 4 अपराधियों को पकड़ा

Chhapra: छपरा जंक्शन पर यात्री सुरक्षा को लेकर RPF और CIB ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. जिसमें 4 अपराधी पकड़े गए. मंगलवार को छपरा जंक्शन सीआईबी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह व उप निरीक्षक अनिल कुमार वरेलवे सुरक्षा बल छपरा द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया.

इसी क्रम में रात्रि चेकिंग के दौरान छपरा जंक्शन के पश्चिमी यार्ड में लगभग 4:00 बजे सुबह चार व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर पूछताछ एवं सर्च किया गया. तो उनके पास से दो अदद आधा आधा टुकड़ा ब्लेड तथा तीन अदद टच स्क्रीन मोबाइल पाया गया. उक्त के संबंध में सभी ने मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार की.

पकड़े गए अभियुक्तों में सिवान जिले के मैरवा स्थित नौका टोला निवासी मुन्ना प्रसाद का पुत्र 22 वर्षीय धीरज कुमार, देवरिया के सिंधी मिल कॉलोनी निवासी चीना कश्यप का पुत्र 20 वर्षीय प्रतीक कश्यप, मैरवा के बभनौली निवासी मनोज सिंह का पुत्र 19 वर्षीय हिमांशु सिंह, चौथा अभियुक्त सिवान जिले के मोती छपरा निवासी रंगीला शाह का 20वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार है.

आरपीएफ ने चारों अभियुक्तों को राजकीय रेलवे पुलिस छपरा को लिखित रूप से सुपुर्द कर दिया गया. जिनके विरुद्ध राजकीय रेलवे पुलिस छपरा में कांड संख्या 112/19 अंतर्गत धारा 401,414,34 भादंसं सरकार बनाम धीरज कुमार आदि दिनांक 23.07.19 कायम किया गया है. मामले की जांच सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार राजकीय रेलवे पुलिस छपरा द्वारा की जा रही है.

Exit mobile version