Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 29 अप्रैल से 24 जून तक

छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 29 अप्रैल से 24 जून तक

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05323/05324 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 29 अप्रैल से 24 जून, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 30 अप्रैल से 25 जून, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 09 फेरों हेतु किया जायेगा।

05323 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 29 अप्रैल से 24 जून, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को छपरा से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 00.50 बजे, थावे से 01.30 बजे, तमकुही से 02.02 बजे, पड़रौना से 02.30 बजे, कप्तानगंज से 03.50 बजे, गोरखपुर से 05.00 बजे, खलीलाबाद से 05.42 बजे, बस्ती से 06.10 बजे, बभनान से 06.34 बजे, मनकापुर से 06.54 बजे, गोण्डा से 07.30 बजे, बाराबंकी से 09.02 बजे, ऐशबाग से 10.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.55 बजे, इटावा से 14.29 बजे तथा गाजियाबाद से 19.02 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 20.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्री में 05324 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से 25 जून, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 22.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.17 बजे, दूसरे दिन इटावा से 03.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.29 बजे, ऐशबाग से 07.10 बजे, बाराबंकी से 08.22 बजे, गोंडा से 09.35 बजे, मनकापुर से 09.57 बजे, बभनान से 10.16 बजे, बस्ती से 10.53 बजे, खलीलाबाद से 11.24 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, कप्तानगंज से 13.20 बजे, पडरौना से 14.32 बजे, तमकुही से 14.32 बजे, थावे से 15.20 बजे तथा सीवान से 16.15 बजे छूटकर छपरा 17.30 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 24 लगाये जायेंगे।

Exit mobile version