Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में नेनुआ 3 रूपये किलो, भिडी, बैगन, नींबू के दाम औंधे मुंह गिरे किसान परेशान

औंधे मुंह गिरे सब्जियों के दाम किसान परेशान

Chhapra: अगर आप हरी सब्जियों के शौकीन है तो इन दिनों आपको हरी सब्जियां खरीदने के लिए ज्यादा जेब ढीली नही करनी होगी. आसमान छूने वाले सब्जियों के दाम इन दिनों औंधे मुंह गिरे पड़े है आलम यह है कि किसानों को उनके मेहनत की राशि भी नही मिल रही है, लागत तो दूर की बात है. सब्जियों की खेती करने वाले किसान सिर्फ फसलों को खेतों से निकलकर किसी तरह उन्हें बेच रहे है जिससे कि खेत भी साफ होती रहे है और कुछ मेहनताना निकल जाए.

शहर से लेकर गांव तक सब्जियों के दाम लगभग एकसमान है. हालाकि छोटे छोटे ग्रामीण बाजारों में तो सब्जियों के दाम एक दम कम है.

वर्तमान में सब्जियों के दाम

नेनुआ 3 से 5 रूपये किलो

कुंदरी 10 रूपये किलो

भिंडी 7 से 10 रूपये किलो

लौकी 10 रूपये प्रति पीस 

बोरो 10 से 15 रूपये किलो

परवल 20 रूपये किलो

बैगन 15 रूपये किलो

टमाटर 40 रुपए किलो

नींबू 1 से 2 रूपये प्रति पीस 

Exit mobile version