Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Lockdown में अपराधियों के टारगेट पर बैंक, 3 दिनों में लूट की दो बड़ी घटना

Chhapra: राज्य सरकार द्वारा कोरोना को लेकर लगाए गए Lockdown में लूट के लिए बैंक एवं फाइनेंस शाखा सेफ जोन बन गया है. अपराधी आराम से लूट की वारदात को अंजाम देकर चलते बन रहे है. विगत 3 दिनों में जिले में अपराधियों ने लूट की दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.हालांकि पुलिस जांच कर रही है लेकिन कोई उपलब्धि हाथ नही लगी है.

पहली घटना: 10 मई 2021

दिघवारा थाना क्षेत्र के दिघवारा बस स्टेंड समीप अवस्थित उत्कर्ष माईक्रो फाइनांस नन बैंकिग शाखा के कर्मी को गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने नौ लाख रुपये 49 हज़ार रुपये लूट लिए थे. घटना उस समय हुई जब मायक्रो फिनांस कंपनी का कर्मी सोमवार को पैसे जमा कराने पास के बैंक में जा रहा था. लूटेरे लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए. इसे भी पढ़े: दिघवारा में माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 9 लाख की दिनदहाड़े लूट, दो व्यक्ति घायल

दूसरी घटना: 12 मई 2021

नगर थाना क्षेत्र के श्रीनंदन पथ स्थित यूनी मनी फाइनेंसियल लिमिटेड के ब्रांच में ग्राहक बनकर पहुंचे लूटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. हथियार के बल पर लूटेरों ने विदेशी करंसी, सोना और भारतीय नगद रुपये की लूट कर ली. हालांकि लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस पहुंची जिसके बाद एसपी संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से पूछताछ की. कर्मचारियों ने बताया कि सभी लूटेरे युवा थे और भोजपुरी में बातचीत कर रहे थे. इसे भी पढ़े: पति के रवैये से तंग आकर महिला ने पति की कर दी जमकर धुनाई

Exit mobile version