Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन 12 नवम्बर तक आठ फेरों में चलेगी

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 03220 अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 12 नवम्बर तक आठ फेरों के लिए बढ़ा दिया है। इससे दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए अप-डाउन में चलने वाली 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 12 नवम्बर तक आठ फेरों के लिए बढ़ा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (03219) अब 11 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को 08 फेरों के लिए चलायी जाएगी। अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (03220) 12 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को 08 फेरों के लिए चलायी जाएगी। इससे दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को राहत मिलेगी। अप-डाउन में चलने वाली इस ट्रेन के सेवा विस्तार देने के बाद संचालन समय और ठहराव आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Exit mobile version