Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Lockdown: ऑल इंडिया रोटी बैंक जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा है सूखा राशन

Chhapra: Corona Virus से उत्पन्न महामारी और इससे बचाव के लिए देश में लगाए गए 21 दिन के लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों तक ऑल इंडिया रोटी बैंक के सेवादार प्रतिदिन सूखा राशन पहुंचा रहे है.

छपरा शहर में ऑल इंडिया रोटी बैंक के सेवादार अपने निकटतम जरूरतमंद परिवार को चिन्हित कर उन्हें सूखा राशन वितरित कर रहे है. ताकि संकट की इस घड़ी में सभी तक भोजन पहुंच सके.

इसे भी पढ़ें: सारणवासियों से जिलाधिकारी ने की मुख्यमंत्री राहत कोष में उदारतापूर्वक दान देने की अपील

ऑल इंडिया रोटी बैंक के रविशंकर उपाध्याय ने बताया कि छपरा में विगत 20 महिने से नॉनस्टॉप रूप से रात्रि के समय जरूरतमन्दों के बीच पका भोजन वितरित की जाती रही है. परंतु आज के हालात को देखते हुए हमने जिला प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए जरूरतमन्दों के घर तक जाकर उनको सूखा राशन दे रहे हैं. जिसमे लगभग 5 से 7 दिन का भोज्य पदार्थ है. अभी आटा, चावल,आलू का वितरण किया जा रहा है.

निःसंदेह ही मुश्किल के इस हालात में ऑल इंडिया रोटी बैंक का यह प्रयास जरूरतमंदों के लिए मददगार साबित हो रहा है.

Exit mobile version