Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने की योजना को पुलिस ने किया विफल, 10 वॉकी टॉकी समेत अन्य उपकरण जब्त

Chhapra: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा/ सेटिंग करने की योजना को पुलिस ने विफल किया है। उक्त परीक्षा का आयोजन आगामी 1 अक्टूबर को होना है। पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा अन्य सामान को जब्त किया है।

  

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 28.09.2023 को गुप्त सूचना मिली कि खैरा थानान्तर्गत ग्राम खुदाईबाग स्थित पानी टंकी के पास काला रंग के फॉर्च्यूनर गाड़ी से कुछ अज्ञात व्यक्ति आगामी बिहार पुलिस परीक्षा में छपरा के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सेटिंग कराने, नौकरी दिलवाने का फर्जी एवं अवैध काम करने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस एवं अन्य सामान के साथ इकट्ठा हुए हैं।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस जब खुदाईबाग स्थित पानी टंकी के पास पहुंची तो कुछ व्यक्ति पुलिस दल को देखकर भाग गये। भागे स्थान पर से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा अन्य सामान को जब्त किया गया।

इस संबंध में खैरा थाना काण्ड संख्या-359/23, दिनांक-28.09:23 धारा 419/ 420/467/468/120 (बी) / 414 भा0द0वि0 एवं 66 (डी) आई.टी. एक्ट तथा 3 बिहार एक्जामिनेशन कंडक्ट एक्ट दर्ज कर इस गिरोह में संलिप्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु  पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने  फॉर्च्यूनर वाहन से 10 वॉकी टॉकी, 20 वॉकी टॉकी स्टैण्ड, 4 हॉकी स्टिक, विभिन्न स्कूलों का नाम लिख हुआ पेपर, 19 रेडियो वॉकी टॉकी बैट्री, 30 ब्लूटूथ,  30 केबल सहित चार्जर, 28 पीस असेम्बल किया हुआ डिवाईस (एंटी जैमर) , 55 पीस वॉच बैट्री, दो मोबाईल बरामद कर जब्त किया है।  

इसे बरामद करने वाली  पुलिस की टीम में पु०अ०नि० स्वर्ण सुप्रिया, पु0अ0नि0 राजकुमार झा, दोनों खैरा थाना एवं पुलिस कर्मी थें।  

Exit mobile version