Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पप्पू यादव ने सारण MPLADS से ख़रीदे खड़े एम्बुलेंस पर उठाये सवाल, सांसद रूडी ने की तीव्र भर्त्सना

Chhapra: जनाधिकार पार्टी के मुखिया व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने सारण के अमनौर में सारण MPLADS से खरीदी गयी एम्बुलेंस में से लगभग दो दर्जन के बेकार पड़े रहने पर सवाल उठाये है.

 

पप्पू यादव पहुंचे सारण, एमपी फंड के खड़े एम्बुलेंस पर उठाए सवाल, वही दूसरी ओर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि पप्पू यादव सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसा कर रहे है. ड्राईवर के आभाव में एम्बुलेंस खड़े है. वही 50 से अधिक एम्बुलेंस आम लोगों की सेवा में जुटे हुए है
Posted by Chhapra Today on Friday, 7 May 2021

शुक्रवार को पप्पू यादव ने सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के पैतृक गाँव अमनौर पहुँच विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र परिसर में खड़ी लगभग दो दर्जन एम्बुलेंस को लेकर गंभीर आरोप लगाये. पप्पू यादव ने पूछा कि आखिर क्या कारण है कि जब लोग मर रहें है उन्हें एम्बुलेंस के लिए ज्यादा पैसा चुकाना पड़ रहा है ऐसे वक्त एम्बुलेंस को छिपाकर रखना क्या उचित है? उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में खड़े एम्बुलेंस में से कुछ को हटाकर किसी विनोद सिंह मुखिया और चौबे जी के यहाँ भेज दिया गया है. इसको लेकर उन्होंने जांच की मांग की. इसे भी पढ़ें: सारण में बालू के अवैध कारोबार के विरुद्ध प्रशासन ने की कार्रवाई, 7 लाख फाइन वसूला

वही दूसरी ओर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि पप्पू यादव सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसा कर रहे है. ड्राईवर के आभाव में एम्बुलेंस खड़े है. वही 50 से अधिक एम्बुलेंस आम लोगों की सेवा में जुटे हुए है. ड्राईवर मुहैया कराने के लिए सिविल सर्जन और जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है. उन्होंने पप्पू यादव पर बगैर जानकारी के घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया.

Exit mobile version