Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

CM बोले बिहार में खत्म हो गई लालटेन की जरूरत, जानिए और क्या कहा संकल्प रैली में

Patna: NDA की संकल्प रैली में रविवार को पटना के गांधी मैदान से लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में अब लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है. उसके साथ ही उन्होंने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब बिहार में घर घर में बिजली पहुंच गई है. लोगों के यहां अब लालटेन नहीं बल्कि बल्ब जलते हैं.

इसे भी पढ़े आतंकवाद को समाप्त करना और देश के लोगों के सपनों को पूरा करना मेरी प्राथमिकता: नरेंद्र मोदी

पहले बिहार में बिजली नहीं होती थी. लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हुआ करते थे. बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती थी. लेकिन अब बिजली चौबीसों घंटे गांव गांव तक पहुंचाई जा रही. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार आने के बाद गांव गांव को सड़कों से जोड़ा जा रहा है.

Exit mobile version