Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बनियापुर में भाजपा सरकार के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम, मंत्रियों ने कहा केंद्र की राशि पर मुख्यमंत्री बिहार में विकास कर रहे है

भाजपा सरकार के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम, मंत्रियों ने कहा केंद्र की राशि पर मुख्यमंत्री बिहार में विकास कर रहे है

छपरा/ बनियापुर: केंद्र सरकार के कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को बनियापुर के कन्हौली में महाराजगंज संसदीय क्षेत्र और बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया.

मौके पर मौजूद केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने राज्य की सरकार के मुखिया पर जमकर प्रहार किया. श्री सिंह ने राज्य के मुखिया को माल महाराज का मिर्जा खेले होली की उपमा देते हुए कहा कि केंद्र ने सड़कें बनवाई, आवास बनवाए, शौचालय बनवाया, किसान सम्मान निधि की राशि दी पंचायत के विकास के लिए 15वी वित्त का पैसा दिया, मनरेगा में केंद्र की राशि दी गई लेकिन इन सब योजनाओ पर कुर्सी कुमार अपनी डफली बजाकर जनता में प्रसारित कर रहे है. बिहार में केंद्र सरकार द्वारा 76 प्रतिशत की राशि योजनाओं में दी जा रही है और यह अपने मद से सिर्फ 24 प्रतिशत की हिस्सेदारी दे रहे है. तब भी अपने की पीएम उम्मीदवार मान रहे है.

वही पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री कहते फिर रहे है की केंद्र सरकार ने विगत नौ वर्षो में क्या किया लेकिन उन्हें अध्ययन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना में जहां कई देशों में लोग भूख से मर गए वही भारत में अभीतक मुफ्त में राशन दी जा रही है. केंद्र सरकार ने जहां कोरोना का मुफ्त टीका भारतवासियों को दिलवाया वही विदेशों में भी इसका निर्यात हुआ. लेकिन कुर्सीकुमार को यह सब नहीं दिखता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने नीति और सिद्धांत से देश को आगे बढ़ा रही है भारतीय अर्थव्यवस्था का बढ़ना घोतक है.

वही केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने मंत्रालय द्वारा दी जा रही खाद्य पदार्थ में राज्य में लूट पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि केंद्र से राशन 5 किलो आता है बिहार में 4 किलो बटता है, लाभुकों जबतक चढ़ावा ना दें उसको ना आवास मिल रहा है ना शौचालय. विगत दिनों से राज्य के 4 संसदीय क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान उन्हें यह जानकारी जनता से मिली है. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार के मुखिया पहले अपने राज्य को अच्छी तरह से संभाल लें इसका चहमुखी विकास कर ले उसके बाद वह देश का विकास करने की सोचें.

कार्यक्रम को विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद्र मांझी, पूर्व मंत्री महचंद्र सिंह, जिप उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, संतोष महतो, हेमनारायण सिंह, अरुण सिंह सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओ और आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में प्रचार प्रसार योजनाओं की जानकारी देने और मतदाताओं को एकजुट करने का आह्वान किया गया.

Exit mobile version