Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

एक ही दिन में उच्चकों ने थावे मंदिर में सात श्रद्धालुओं के गले से उड़ाया चेन

गोपालगंज: ऐतिहासिक थावे मंदिर की सुरक्षा में बड़ी लापरवही सामने आयी है. सोमवार को मंदिर की सुरक्षा में लगे 12 सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया. सीसीटीवी बंद होने के दौरान सात महिला श्रद्धालुओं के गले से चेन उड़ा लिये गये. अचानक हुए चेन स्नेचिंग की वारदात से पूरे मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गयी. महिलाओं श्रद्धालुओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस जब जांच करने मंदिर परिसर पहुंची तो सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. इतनी बड़ी लापरवाही कैसे बरती गयी. पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गये और इसकी हाइलेवल की जांच शुरू कर दी गयी है.

चेन स्नेचिंग की शिकार हुईं महिला श्रद्धालु इस मामले में मंदिर के पुजारियों और सुरक्षाकर्मियों को दोषी ठहराते हुए थावे थाने में एफआइआर दर्ज कराने पहुंच गयीं. पुजारियों को जब कार्रवाई की जानकारी हुई तो सभी थावे थाना पहुंच गये और महिला श्रद्धालुओं के द्वारा लगाये गये आरोप को बेबनियाद बताते हुए थाने का घेराव किये. स्थिति की जानकारी मिलने पर बीडीओ मनीष कुमार सिंह और सीओ सिद्धनाथ सिंह थावे थाना पहुंच गये और मामले की जांच शुरू कर दी. अधिकारियों के समझाने पर पुजारी और महिला श्रद्धालु शांत हो गये.

Exit mobile version