Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी, यहां देखें सूची…

रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी, यहां देखें सूची…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये पूर्व से चलाई जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार निम्नवत किया जायेगा । इन गाड़ियों का समय, ठहराव, मार्ग एवं अन्य सूचनायें पूर्ववत रहेंगी।

– 09183 मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 29 नबम्बर, 2023 तक 09 फेरों के लिये बढ़ाया गया है

– 09184 बनारस-मुम्बई सेण्ट्रल साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 01 दिसम्बर, 2023 तक 09 फेरों के लिये बढ़ाया गया है

– 09525 ओखा-नाहरलगुन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 नबम्बर, 2023 तक 07 फेरों के लिये बढ़ाया गया है ।

– 09526 नाहरलगुन-ओखा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 02 दिसम्बर, 2023 तक 07 फेरों के लिये बढ़ाया गया है ।

– 09417 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 27 नबम्बर, 2023 तक 07 फेरों के लिये बढ़ाया गया है ।

– 09418 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 नबम्बर, 2023 तक 07 फेरों के लिये बढ़ाया गया है ।

Exit mobile version