Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जदयू ने काटा केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का टिकट, खीरु महतो होंगे पार्टी के प्रत्याशी

Patna: राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और जदयू ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा रविवार को कर दी. इसके साथ ही जदयू कोटे से केंद्र में मंत्री और नीतीश कुमार के नजदीकी माने जाने वाले आरसीपी सिंह का टिकट कट गया है.

जदयू ने उन्हें फिर से पार्टी का उम्मीदवार ना बनाते हुए झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

भाजपा ने सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल को उम्मीदवार बनाया है. जिनमे सतीश चंद्र दुबे वर्त्तमान में राज्यसभा सांसद हैं. वहीं शम्भू शरण पटेल को टिकट दिया है.

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को जदयू के द्वारा टिकट ना देने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र में उनका मंत्री पद भी जा सकता है. जदयू ने कहा है कि मंत्रिपरिषद में कौन मंत्री रहेगा या नहीं रहेगा इसका निर्णय प्रधानमंत्री को करना है. वहीं पार्टी के एकमात्र नेता नीतीश कुमार हैं. उन्होंने यह फैसला लिया है.इस फैसले का सभी को स्वीकार करना चाहिए.A valid URL was not provided.

Exit mobile version