Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

इसुआपुर- मशरख जहरीली शराब कांड में बड़ा खुलासा, होमियोपैथी दवा और अन्य रसायन मिला के बनी थी शराब, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Chhapra: सारण के मशरक और इसुआपुर थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुई जहरीली शराब से मौत कांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड राजेश कुमार सिंह उर्फ डाक्टर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मिलावटी शराब के मुख्य आपूर्तिकर्ता व निर्माणकर्ता राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर (मास्टरमाईड) एवं उनके अन्य सहयोगी सोनू गिरी, शैलेन्द्र राय, संजय महतो एवं अर्जुन महतो को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया की निर्माणकर्ता राजेश सिंह द्वारा विभिन्न होम्योपैथिक दवा और रसायन को उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से सारण जिला में ट्रांसपोर्ट एवं अन्य माध्यमो से फर्जी नाम पता पर मंगाया जाता था तथा इससे शराब निर्माण कर मशरक, इसुआपुर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में आपूर्ति की जाती थी.

उन्होंने बताया कि राजेश सिंह के सहयोगी मिलावटी शराब के सेवन से बीमार हुए वितरणकर्ता संजय महतो की निशानदेही पर इसुआपुर थाना के डोईला गांव से विभिन्न प्रकार के होम्योपैथिक दवा एवम रसायन का सैकड़ो खाली एवं बचे हुए दवा एवम रसायन सहित बोतल संजय महतो के निशानदेही पर बरामद किया गया है. जिसे विधि विज्ञान प्रयोगशाला से जाँच कराने के लिए भेजा जा रहा है.

एसपी ने बताया कि अवैध स्प्रीट सप्लाई एवं अन्य मामलों में राजेश सिंह एवं शैलेन्द्र राय कई बार जेल जा चुके हैं.

एसपी ने बताया कि मानवीय एवं तकनीकि के बेहतर उपयोग से प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान कर इस घटना से सम्बंधित कांडो का गठित एस०आई०टी० द्वारा उद्भेदन किया गया है.

आपको बता दें कि सारण में दिनांक -13/14 दिसंबर 2022 तथा बाद के कुछ दिनों तक इसुआपुर, मशरख एवं अमनौर तथा अन्य थानों में मिलावटी शराब पीने से संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु एवं बीमार होने की खबरों ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खिया बटोरी थीं.

Exit mobile version