Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

‘भारत “गृहयुद्ध” की ओर बढ़ रहा है’: लालू यादव

पटना: राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ तीखा हमला करते हुए कहा कि देश “गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है”. बिहार के पूर्व सीएम ने लोगों से महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ एकजुट होने का भी आह्वान किया. लालू यादव ने कहा, “भाजपा जिस तरह से काम कर रही है, देश गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है. मैं लोगों से देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करता हूं. हमें एकजुट होकर लड़ना होगा और हम जीतेंगे.” इतना ही नहीं लालू यादव ने धर्मनिरपेक्ष ताकतों से एकजुट होकर लड़ने की अपील भी की. उन्होंने कहा, ‘हमें पीछे हटने की जरूरत नहीं है. संपूर्ण क्रांति दिवस के दौरान अपने संबोधन में लालू यादव ने ये बयान दिया.

बता दें कि लालू यादव को अप्रैल में झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में जमानत दी गई थी. कुछ हफ्ते पहले ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने गृह राज्य बिहार लौटे थे. वे अपनी सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ पटना पहुंचे थे. लालू प्रसाद यादव मीसा के दिल्ली स्थित आवास पर चारा घोटाला मामलों में झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा पिछले महीने जमानत पर रिहा किए जाने के बाद से रह रहे थे.

Exit mobile version